8 जून से खुलेंगे; मंदिर-गुरुद्वारों को सैनिटाइज किया जा रहा, मस्जिद में एहतियात बरतने के लिए पोस्टर लगाए

                     धार्मिक स्थलों में तैयारियों की तस्वीरें


नई दिल्ली. अनलॉक वन के तहत धार्मिक स्थल भी 8 जून से खोल दिए जाएंगे। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में धार्मिक स्थलों को बंद करने का फैसला किया गया है। इस बीच, दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ और भोपाल के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है। सभी अपने-अपने नियम बना रहे हैं


अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर की है। यहां शुक्रवार को सैनिटाइजेशन किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि गाइलाइंस के मुताबिक, हम 7-8 फीट की दूरी से दर्शन कराएंगे।


लखनऊ की तकवियत-उल-ईमान मस्जिद की है। यहां तैयारी शुरू कर दी गई हैं। पानी के नलों को पॉलिथीन से कवर किया गया है।


तकवियत-उल-ईमान मस्जिद कमेटी का कहना है, 'हम मस्जिद के अंदर दूरी सुनिश्चित करेंगे। हमने ‘मास्क पहनो’ संदेश वाले पोस्टर भी लगाए हैं। इनमें अन्य जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।' 


दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भी एहतियातन कदम उठाए गए हैं। मंदिर के महंत ने बताया-"हम मंदिर में हर एंट्री प्वाइंट पर सैनेटाइजेशन टनल लगा रहे हैं। हम भक्तों से कहेंगे कि मंदिर में फूल और प्रसाद लेकर न आएं।" सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कुछ दूरी पर खड़े होने के लिए जगह भी तय कर दी है।


त्तर प्रदेश के मुरादाबाद के चामुंडा मंदिर की है। मंदिर के पुजारी ने बताया-"मंदिर में भक्तों को किसी मूर्ति को नहीं छूने देंगे,न ही प्रसाद देंगे।' 


 


Popular posts
बर्न्स ने कहा- कोरोना संकट में मोदी, ट्रम्प और जिनपिंग के पास मिलकर काम करने का मौका था, अगला संकट आएगा तो बेहतर काम की उम्मीद
Image
कुल 8797 संक्रमित, 377 ने जान गंवाई; शिवराज का दावा- राज्य का रिकवरी रेट बेहतर, देश की तुलना में केवल 2% पॉजिटिव
Image
अब तक 2.27 लाख मामले: एविशन मिनिस्टर पुरी ने बताया- 671 घरेलू उड़ानों में गुरुवार को 60 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया
Image
शोपियां के पिंजोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया, 24 घंटे में 9 दहशतगर्द ढेर
Image